आंदोलनकारी किसानों पर कंगना रनौत की टिप्पणी के खिलाफ काला पट्टी बांध कर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

धमतरी @ भाजपा सांसद कंगना रनौत के आंदोलनकारी किसानों पर दिए गए विवादस्पद बयान पर राजनीति गरमाई हुई है। देशभर में कंगना रनौत की टिप्पणी का विरोध हो रहा है ।

एनएसयूआई ने एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार एनएसयूआई प्रदेशसचिव पारस मनी साहू के नेतृत्व में भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान की निंदा करते हुए बाजार चौक आमदी मे काला पट्टी बांध कर हाथ मे तखती लिए हुये विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा से कंगना को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की।

विधायक ओमकार साहू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज साहू, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि कंगना रनौत पहले भी किसानों पर गलत बयानबाजी करती रही है , कंगना ने एक बार फिर कहा कि किसान हिंदुस्तान को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। उसने कहा कि किसानों ने दुष्कर्म किया और कहा कि ये किसान नहीं अमेरिका और चीन के एजेंट हैं, जो बेहद शर्मनाक बयान है।

प्रदेश सचिव पारस मनी साहू, छात्र नेता जय श्रीवास्तव, प्रदेश संयोजक चितेन्द्र साहू एवं ग्रामीण एनएसयूआई अध्यक्ष नोमेश सिन्हा ने आगे कहा कि बीजेपी के जितने लोगों ने किसानों को गालियां दीं बीजेपी ने उनको उतने ही बड़े-बड़े पदों पर बैठाया और कंगना को भी इसी का इनाम दिया व सांसद बनवाया।

जिन अफसरों ने किसानों पर गोलियां चलाईं, बीजेपी उन अफसरों को मेडल देती है जो भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है। देश के अन्नदाताओं का अपमान असहनीय है, कंगना रनौत को किसानों से सार्वजानिक रूप से माफी मांगनी होगी और भाजपा को कंगना रनौत को पार्टी से बर्खास्त करना होगा।।

इस विरोध प्रदर्शन में विधायक ओंकार साहू ,मनोज साहू, गजेंद्र कुंभकार, घनानंद साहू, व्यासनारायण निषाद, भीखम साहू, पारसमणी साहू, चितेन्द्र साहू, जय श्रीवास्तव, नोमेश सिन्हा, गजेंद्र साहू,उमेश साहू, नमन बंजारे, तेज प्रकाश साहू, इंदर साहू, राहुल साहू, डोमेश्वर साहू, ऋषभ ठाकुर, गौरव मानिकपुरी, सुदीप सिन्हा, हिमांशु साहू, तोषण माला, खोजू साहू, धीरज साहू, महेंद्र साहू, सोहन साहू, सोहन ढीमर, सीता राम साहू, अशोक कोसरिया,नरेश सेन समेत कई एनएसयूआई कार्यकर्ता वरिष्ठ कोंग्रेसी शामिल रहे।।

Nbcindia24