कोंडागांव/फरसगांव @ पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुये रविवार को मोबाईल फोन से मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा, जयपुर, उमरकोट, माकड़ी की ओर से फरसगांव होते हुए रायपुर की ओर जा रही एक सफेद बोलेरो पीकप क्रमांक ओडी 24 एथ. 3670 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है ।
इसी सूचना पर फरसगांव रांधना रोड़ में बरकई पुलिया के पहले में नाकेबंदी की गई जो मुखबीर के बताए अनुसार एक सफेद बोलेरो पीकप क्रमांक ओडी 24 एच 3670 को रोककर हमराह स्टाफ के तलाशी ली गई जो बोलेरो पीकअप के पीछे डाला में तालपतरी से ढ़का हुआ 03 प्लास्टिक बोरी में 20 पैकेट गांजा मिला जो आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम नबजीत उर्फ नबो सरकार पिता कुमोद सरकार उम्र 26 वर्ष निवासी सिलाटी पोस्ट बेनोरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा का बताया।
इसके पास से कब्जे में कुल 01 क्विंटल 21 किलो 650 ग्राम गांजा कीमती 12 लाख रूपये एवं एक सफेद बोलेरो पीकप क्र. ओडी 24 एच. 3670 कीमती 6 लाख रूपये एवं 01 नम विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 5 हजार रूपये कुल जुमला रकम 1805000 (अट्ठारह लाख रूपए पाँच हजार रूपये जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20बी के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेश साहू, सउनि पितांबर कठार आर कृष्ण कुमार सोनवानी, अजय मरकाम, संतोष एक्का, रतिराम मण्डावी, सदेश सोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी