देवेंद्र यादव के समर्थन में एनएसयूआई-युवा कांग्रेस ने किया जेल भरो आंदोलन

धमतरी @ बलौदा बाजार हिंसा कांड में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा विरोध का सिलसिला चल रहा है और देवेंद्र यादव की इस गिरफ्तारी को द्वेषपूर्ण करार देते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।जिले में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने जेल भरो आंदोलन कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान 150 से अधिक युवाओं ने गिरफ्तारी दी है। इस दौरान युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने कहा कि जब जब भाजपा सत्ता हासिल करती है तब तब ये तानाशाही रवैया अपना कर विपक्ष को दबाने का प्रयास करती है, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भी इसी साजिश का हिस्सा है, भाजपा सरकार एक चुने हुए विधायक को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिसके खिलाफ हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और जब तक देवेंद्र यादव को रिहा नही किया जाता ये प्रदर्शन चलता रहेगा।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश के सबसे युवा महापौर और दो बार के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर भाजपा सरकार बलौदा बाजार हिंसा में अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रही है और बिना किसी साक्ष्य के एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को प्रताड़ित करने का काम कर रही है जिसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं, ये भाजपा सरकार एक निर्दोष युवा विधायक को जेल में डाल रही है।

देवेंद्र यादव के समर्थन में पूरे प्रदेश भर के युवा जेल जाने को तैयार है।वहीं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव उदित नारायण साहू ने बताया के देवेंद्र यादव की लोकप्रियता से डरी सरकार ने युवाओं की आवाज को दबाने और सतनामी समाज को बदनाम करने की साजिश रची है भाजपा सरकार सुशासन के नाम पर कुशासन लाई है।

इस जेल भरो आंदोलन में विधायक ओमकार साहू, मोहन लालवानी, शरद लोहाना,आनंद पवार ,आकाश गोलछा ,पियूष पांडे ,विजय प्रकाश जैन ,विक्रांत शर्मा,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर , उदित साहू ,गौतम वधवानी , प्रमोद कुंजाम , कुलेश्वर देवांगन , तुषार जैस,देवरत साहू , लिली श्रीवास , वातांजलि गोस्वामी ,पुखराज साहू , नोमेष सिन्हा ,परसमणि साहू ,चितेंद्र साहू अंकुश देवांगन अरविंद यादव गौरव दास मानिकपुरी शास्वत साहू सुदीप साहू,लिकेश साहू, घनश्याम साहू

जय श्रीवास्तव,विनय गैंगबर रोहित जगत,लोकेश साहू, सौरभ पाल,पुखराज साहू,रूपेंद्र साहू, देवेंद्र सिन्हा, पुष्पेंद्र साहू, आदित्य बघेल,कीर्तन साहू,रविन्द्र यादव , आशुतोष खरे, सूरज पासवान, पवन यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed