जीएनडीयू अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं साहित्य सम्मान का आयोजन

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नगरी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग और गोपाल किरण सेवी संस्थान ग्वालियर के तत्वाधान में अमृतसर पंजाब में किया गया जिसमें बी.यदु को ग्लोबल साहित्य रत्न श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील कुमार ने विषय प्रवर्तन करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्य और आवश्यकता पर प्रकाश डालें उन्होंने जीएनडीयू की शिक्षा एवं शोध साहित्य व विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियां के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया वीसी डॉ.जसपाल सिंह संधू के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन कियागया सत्र की अध्यक्षता पद्मश्री हरमहेनद्र सिंह बेदी एचपी चांसलर ने की मुख्य अतिथि डॉक्टर बीपी अशोक आईपीएस ने ने शिक्षा के आधुनिकरण और राष्ट्र निर्माण विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए । बी यदु को ग्लोबल साहित्य रत्न श्री अवार्ड मिलने पर परिवार मित्रगण, समस्त स्टाफ एवं समाज की गरिमा को बढ़ाने समस्त यादव समाज ने भी बधाइयां दी।

Nbcindia24