मोहन मरकाम की अध्यक्षता मे 6 सदस्यीय टीम पीड़ित पत्रकार साथियों क़े परिजनों से करेगी मुलाक़ात

देश क़े चौथे स्तम्भ मीडिया क़े पत्रकारों क़े गाड़ी मे गांजा डाल फर्जी केश मे फंसाए गए मामले मे कांग्रेस की जाँच समिति 18 को पहुंचेगी कोंटा

कोंडागांव @ सुकमा जिले क़े कोंटा मे देश क़े चौथे स्तम्भ कहे जाने वाली मीडिया क़े पत्रकार साथियों क़े ऊपर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी प्रकरण बनाकर पत्रकारों के वाहन मे सगांजा डालकर जेल मे बंद करने की घटना प्रदेश को बदनाम करने वाली है।

छत्तीसगढ़ सरकार क़े पुलिस द्वारा किये गए इस कांड से छत्तीसगढ़ प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री मोहन मरकाम क़े अगुआई मे 6 सदस्यीय टीम गठित की है जो की 18 अगस्त को सुकमा जिले क़े कोंटा पहुंच पीड़ित पत्रकारों के परिजनों सहित स्थानीय जनों से मुलाक़ात कर मामले की जाँच करेंगे और उसकी रिपोर्ट छग प्रदेश कांग्रेस को सौंपेंगे।

Nbcindia24

You may have missed