नगरी@ तुमड़ी बहार निवासी की तालाब में डूबने स मौत,युवक की पहचान ईस्वर लाल नेताम बताया गया है,ग्राम तुमड़ीबहार के अमृत सरोवर तालाब मे नहाने गया हुआ था युवक,युवक के पैर फिसल कर पानी मे डूब जाने से हुई मौत,सुबह 6 बजे नहाने गए हुए ग्रामीणों ने पानी में तैरते शव को देखकर सरपंच सोम को दी जानकारी।
सूचना मिलते ही सरपंच व ग्रामीण थाना मेचका पहुंच थाना प्रभारी बंजारे को जानकारी दी,थाना प्रभारी मेचका द्वारा घटना स्थल पहुंच निरिक्षण कर शव को पीएम के लिए नगरी भेज दिया गया।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम