विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र शुभम कुर्रे ने प्राथमिक और माध्यमिक शाला के सभी बच्चों को टाई और बेल्ट किया सप्रेम भेंट

आरंग @ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत रसौटा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर माध्यमिक शाला के भूतपूर्व छात्र तथा वर्तमान में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अध्यनरत ( PhD,शोधार्थी ग्रामीण विकास विषय ) छात्र शुभम कुर्रे के द्वारा गांव के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के सभी बच्चों को टाई और बेल्ट सप्रेम भेंट किया गया ।

अतिथियों के द्वारा शिक्षा और आजादी के महत्व को बताया गया कि कैसे शिक्षा साक्षरता हमें आजादी की तरफ ले जाती है और अशिक्षा हमें गुलामी की तरफ ले जाती है जितने भी आविष्कार और क्रांति हुए शिक्षित महानुभवों का महत्वपूर्ण योगदान रहा गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उनके मनोबल बढ़ाने का काम सराहनीय है, युवाओं द्वारा ऐसा अभिनव पहल हमारे समाज एवं भारत के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभायेगी ।

इस कार्यक्रम में शाला परिवार के सम्मानिय शिक्षक सागर यदु (प्रधान पाठक), राजकुमार देवांगन, हेमलाल साहू,लेखराम अड़बंशी एवं ग्राम पंचायत रसौटा के गणमान्य नागरिक चम्मन निषाद, प्रमिला निषाद (सरपंच ग्राम पंचायत रसौटा) , सुखचंद गिलहरे (पूर्व प्रधानपाठक), चिंताराम कुर्रे(शाला समिति अध्यक्ष), शत्रुघन बारले (पूर्व विधायक प्रत्याशी) अनिल घृतलहरे(कोटवार), काजल घृतलहरे (विधायक प्रतिनिधि रसौटा आरंग विधानसभा)अशरत डहरिया,प्रेम कुमार आडिल, संतकुमार घृतलहरे,राजकुमार कुर्रे,दिलीप घृतलहरे,कमलनारायण निषाद,बालाराम भारती , खेंद्रकुमार बारले,मुकेश मांडे एवं अन्य जन प्रतिनिधि, SMC सदस्य गण उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed