शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में 78 वीं वर्षगांठ के रुप में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया 

कोंडागांव @ जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 78 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को धुमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया सुबह से ही मौसम में बदलाव आया बारिश के बीच कन्या छात्रावास, ग्राम पंचायत, अस्पताल, बालक आश्रम, आंगनबाड़ी में भी झंडा फहराया गया स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई साथ में गली से लेकर मोहल्ले तक जयघोष करते हुए दिखाई दिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भाषण कविता, देशभक्ति गीत, प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम के शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया खास बात यह रही कि पहले कभी ऐसा कार्यक्रम देखने को नहीं मिला इस वर्ष बच्चे भी बहुत हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यहां तक कि हिंदी और इंग्लिश में भी भाषण दिया ।

यह सब शिक्षकों के प्रोत्साहन के कारण हो पाया मंच संचालक भुनेश्वर नेताम द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे सरपंच सनबती नेताम शाला प्रबंधन विकास समिति, अध्यक्ष महेश नेताम ( धन्नुराम पटेल उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति, उपसरपंच बालसिंह मंडावी

हेमलाल मंडावी (पंच) , गोमती पांडे, सुकमन पटेल, विजय पांडे, लखमा नेताम, विद्यासागर, पुरषोत्तम नायक , नागवंशी, बलराम मंडावी , शिक्षक गुलशन मरकाम , पूनेश वर्मा, रामसाय नाग , जयराम मंडावी, दयाबत्ती नेताम , भागवती भेड़िया चंदूलाल मरकाम, संदीप कोर्राम ,राजकुमार, जितेंद्र बोध एवं संस्था के विधार्थियों एवं गणमान्य नागरिक एवं सियानगण उपस्थित रहे|

Nbcindia24