4 पत्रकारों को गांजा तस्करी के मामले में फंसाए जाने को लेकर पत्रकारों में आक्रोश,पुलिस अधीक्षक को डीजीपी के नाम सौपा ज्ञापन

कांकेर @ दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बप्पी राय समेत 4 पत्रकारों को गांजा तस्करी के फर्जी मामले में फंसाए जाने को लेकर पत्रकारों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।

कांकेर में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को डीजीपी के नाम ज्ञापन सौप मामले की जांच की मांग की है, साथ ही पूरे मामले में संदिग्ध कोंटा थाना के प्रभारी अजय सोनकर को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई है

पत्रकारों ने बताया कि बप्पी राय, मनीष सिंह, निशु त्रिवेदी और धर्मेंद्र सिंह रेत तस्करी की कवरेज करने गए थे जहा पहले कोंटा के थाना प्रभारी ने रेत तस्करों का साइड लेते हुए पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया और जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो उनके वाहन में अपने दो साथियों की मदद से गांजा रखवाकर उन्हे आंध्रा पुलिस से पकड़वाया गया।

पत्रकारों ने कहा कि पूरे मामले में दो युवक जो लापता है उन्हे घटना की रात कोंटा थाना प्रभारी के साथ देखा गया था, ऐसे में उन दो लोगो की तलाश जरूरी है उनके पकड़े जाने से कोंटा प्रभारी की काली करतूत का खुलासा तुरंत हो जाएगा।

Nbcindia24

You may have missed