बेमेतरा/ श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन टर्निंग में अनियंत्रित होकर पलटी गई इस हादसें में10 साल की एक बच्ची की पिकअप में दबने से मौके पर ही मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए वाहन में 20 से अधिक लोग सवार थे घायलों को एंबुलेश की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जानकारी के अनुसार सभी भोरमदेव मंदिर से दर्शन करके सरोधा बांध घूमने जा रहे थे श्रद्धालु बेमेतरा जिला के ग्राम किरकी रहने वाले है हादसा भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव पास हुई है,हादसें के बाद मौके से पिकअप चालक फरार बतलाए जा रहे है,भोरमदेव थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान