बीईएमएल लिमिटेड भिलाई के तत्वावधान में आयोजित नराकास स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

Chhattisgarh/ राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई दुर्ग के मार्गदर्शन में बीईएमएल लिमिटेड भिलाई के तत्वावधान में आयोजित नराकास स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई विस्तार कार्यालय के सभागार कक्ष-3 में किया गया। यह कार्यक्रम बीईएमएल लिमिटेड के जिला प्रबंधक निशात कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राजीव कुमार श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) भिलाई इस्पात संयत्र भिलाई, विशिष्ट अतिथि उन्मेष भारद्वाज मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) भिलाई इस्पात संयत्र एवं नराकास सचिव सौमिक डे महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क प्रभारी राजभाषा) मुख्य अतिथि राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता और लोगों में जिम्मेदारी की भावना आती है। विशिष्ट अतिथि उन्मेष भारद्वाज ने कार्यक्रम के लिए खुशी जाहिर की और कहा कि राजभाषा हिंदी की सेवा करना हम सब की जिम्मेदारी बनती है, राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव सौमिक डे ने निशांत कुमार की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में मैंने आज पाया है कि जो प्रतिभागी कभी प्रथम और द्वितीय स्थान पर आते थे l वे इस बार चूक गये और जो प्रतिभागी सांत्वना पुरस्कार पाते थे lवे इस बार बाजी मार गये हैं। इससे यह पता चलता है कि प्रतिभागी अपने राजभाषा हिंदी की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के निर्णायकगण छगन लाल नागवंशी राजभाषा अधिकारी एफएसएनएल भिलाई एवं सुश्री स्मिता जैन सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया। भाषण प्रतियोगिया का विषय था “पेड़ पौधों के संरक्षण में माँ की भूमिका”। इस प्रतियोगिता में अलग अलग संस्थानों से कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने विचार रखे  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री शिल्पी दास एफएसएनएल भिलाई, दूसरे स्थान पर सुश्री शाइस्ता सिद्दीकी सहायक प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक दुर्ग और तृतीय पुरुस्कार अनिल कुमार अग्रवाल एमओसीटी भिलाई इस्पात संयंत्र ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार श्रीमती शिलामणि ईवा बखला स्टाफ नर्स बीएसपी सेक्टर-9, सुश्री कामिनी मिश्रा शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उतई, डॉक्टर शीतल चन्द्र शर्मा शिक्षा विभाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 एवं सुश्री वर्चला शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिलाई ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शरणपाल चुग्गा, शिलामणि ईवा बखवा, मनीष, शैलेष बोरकर, ओमवीर करन, केएस रवि, अनिल कुमार अग्रवाल, सुशांत बुलदेव, बुद्ध भूषण दिलीप यशवंते, डाक्टर शीतल चंद्र शर्मा, दयानंद साहू, शिल्पी दास, सुनील कुमार, शाइस्ता सिद्दीकी, कामिनी मिश्रा, वर्चला शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह ने भाग लेकर अपने अपने विचार रखे।

 

कार्यक्रम के समापन में बीईएमएल लिमिटेड के जिला प्रबंधक निशांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने उद्बोधन में नराकास सचिव सौमिक डे का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन के लिए का आभार माना और भविष्य में इस तरह के राजभाषा हिंदी के कार्यक्रम के लिए बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता के लिए तैयार रहने की बात कही।

Nbcindia24