नीना रावतिया उद्दे ने दिव्यांग दंपति से मिलकर जाना हाल-चाल
प्रशासन से दिव्यांग दंपति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने करी मांग
बीजापुर / जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया उद्दे सोमवार को तोयनार क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थी, दौरे के दौरान वे ग्राम पंचायत तोयनार के एक दिव्यांग दंपति से मुलाक़ात की और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया लेकिन वह दंपत्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेने से मना कर रहे थे लेकिन ज़िला पंचायत सदस्य ने दिव्यांग दंपति को बहुत देर तक शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में समझाइस दी तब कही वे शासन की योजनाओं से जुड़ने को राज़ी हो गए। उसके बाद ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने ज़िले के पंचायत अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा कर दिव्यांग दंपति की बात रखी और आवास, रोजगार के लिए गाय सेड और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशन, एक ट्राय सायकिल और महतारी वंदन योजना का लाभ तत्काल देने सहित बच्चों को छात्रावास मे प्रवेश दिलाने की मांग अधिकारियो से की है।
विदित हो कि तोयनार पंचायत में निवास करने वाली दिव्यांग दंपति सुक्कू ताती जन्म से दिव्यांग है और उनकी पत्नी सरिता ताती बचपन से ही बोल और सुन नहीं सकती है वे अपने दो बच्चों के साथ एक छोटी सी झोपड़ीनुमा घर में रहते है।जिनके आय का कोई भी साधन नहीं है। मुलाक़ात के दौरान सरपंच विजय पाल शाह मंडावी, उपसरपंच जगदीश पोरतेक, अरुण मरकेला सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका मे संचालित करने के लिए 15 सदस्यों का हुआ गठन
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने
गरियाबंद ब्रेकिंग @ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी बेटल हॉर्नबिल