BIG BREAKING:  उपमुख्यमंत्री के भांजे का जलप्रपात में डूबने से मौत, 16 घंटे बाद शव बरामद  

छत्तीसगढ़उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू का शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है बतलाने की कल रविवार शाम तुषार अपने 6 दोस्तों के साथ चिल्फी-सरोदा-दादर से घूमकर लौटते वक्त रानीदहरा जलप्रपात गया था जहाँ नहाने के दौरान 50 पिट खाई में गिरकर डूब गया स्थानीय गोताखोरों की मदद से कल ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तुषार का कोई पता नहीं चल पाया आज सुबह एसडीआरएफ टीम द्वारा चर्च अभियान चलाया गया तब जाकर 16 घंटे बाद 50 पिट की गहराई से उनका शव बरामद किया गया उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला है

Nbcindia24

You may have missed