दंतेवाड़ा@ जिले में इन दिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए है .बात की जाये किरंदुल छेत्र की तो हाल ही में nmdc परियोजना से लोह्चुर्ण और पानी के साथ आई तबाही से कई घर तबाह हो गए थे और जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया था .
इसी बीच बीती रात में भी तेज़ बारिश ने फिर से लोगो की परेशानी बढ़ा दी है ,लगातार बारिश के कारण फिर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है । स्थानिय लोगो की मदद से कई लोगो को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है .वही रात भर की बारिश की वजह से फिर वही हालात बन गये है। पहाड़ियों से लाल पानी के साथ मिलकर लोहचुर्ण बस्तियों में पहुच गया है फिलहाल बचाव कार्य जारी है और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट किया गया है ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा