दंतेवाड़ा@ जिले में इन दिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए है .बात की जाये किरंदुल छेत्र की तो हाल ही में nmdc परियोजना से लोह्चुर्ण और पानी के साथ आई तबाही से कई घर तबाह हो गए थे और जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया था .
इसी बीच बीती रात में भी तेज़ बारिश ने फिर से लोगो की परेशानी बढ़ा दी है ,लगातार बारिश के कारण फिर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है । स्थानिय लोगो की मदद से कई लोगो को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है .वही रात भर की बारिश की वजह से फिर वही हालात बन गये है। पहाड़ियों से लाल पानी के साथ मिलकर लोहचुर्ण बस्तियों में पहुच गया है फिलहाल बचाव कार्य जारी है और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट किया गया है ।
Nbcindia24
More Stories
गुमलनार में सम्पन्न हुआ संभाग स्तरीय अटामी परिवार वार्षिक सम्मेलन
लंबे समय बाद तीन नक्सलियों ने ऑटोमैटिक हथियार समेत किया समर्पण,एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु समेत दो महिला नक्सलीयो ने किया समर्पण
पूर्व नक्सली कमांडर के गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम