बीजापुर में बारिश से बिगड़े हालात, नगर सैनिक बने “तारणहार”

बीजापुर @ जिले में अब तक 1131.0 मिमी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बारिश के चलते ग्रामीण इलाको में हालात बिगड़े है। दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा है। रोजमर्रा से लेकर गर्भवती महिलाओ, मरीजों को अस्पताल जाने कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। इन हालातों में नगर सैनिक तारणहार बने हुए है।

अनवरत वर्षा के बीच शुक्रवार को स्वास्थ विभाग की सूचना पर ग्राम पेधाकव्वाली नदी में नवजात शिशु और मां को नगर सैनिकों ने सुरक्षित नदी पार कराया । इसी तरह 24 जुलाई को सिलगेर (भैरमगढ़) के सरपंच रामलाल नेताम से सूचना मिलने पर मृतक सागर नेताम के परिजनो और लगभग 90 ग्रामीणों को बाढ बचाव टीम द्वारा इंद्रावती नदी सतवा घाट मे पार कराया गया। वही बेलनार की पाली कुंजाम को हस्पिटल में डिलीवरी पश्चात नवजात शिशु और माँ को सुरक्षित नदी पार कराया गया।

जिले के सभी तहसीलों में एक जून से अब तक 1131.0 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 1425.2 मिमी. औसत वर्षा भैरमगढ़ में दर्ज की गई है। बीजापुर तहसील 1332.4 मिमी. वर्षा, भैरमगढ़ तहसील में 1425.2 मिमी. वर्षा, भोपालपटनम में 1075.2 मिमी. वर्षा, उसूर में 741.3 मिमी. वर्षा, कुटरू में 1288.2 मिमी. वर्षा एवं गंगालूर में 923.7 वर्षा दर्ज की गई है। बाढ़ बचाव दल में जिल्यूस तिर्की, कुमार कृष्ण राव , संदीप भगत, संदीप देवर, छन्नू राम मांडवी, लेखराम शोडी, संतोष चापड़ी, मनोज कलमू, रामलाल मोडियम शामिल है

Nbcindia24

You may have missed