जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज में किया गया जनमन पत्रिका का वितरण,विद्यार्थियों ने कहा पत्रिका में सभी जानकारियां समाहित

धमतरी @शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, महत्वपूर्ण निर्णय एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ का प्रकाशन किया जाता है। आज स्थानीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में पत्रिका का वितरण किया गया।

इस दौरान इस दौरान विद्यार्थियों ने जनमन पत्रिका पढ़ते हुए खुशी जाहिर की कि उन्हें आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों ने कहा कि जनमन पत्रिका में स्थानीय सामान्य ज्ञान के साथ-साथ प्रदेश एवं देश की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों की जानकारी समाहित है.

Nbcindia24

You may have missed