बालोद/ दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुआ, सुबह दल्ली राजहरा से अंतागढ़ के लिए निकली ट्रेन भानुप्रतापपुर से पहले मुल्ले कैंप के पास टैक पर गिरा विशालकाय बरगद पेड़ से टकरा गया।
इस हादसे में इंजन का सामने हिस्सा और ट्रैक पर दौड़ती इलेक्ट्रिक तार क्षतिग्रस्त होने के साथ सामने का दोनों पहिया टैक से नीचे उतर गया है और पायलट को भी चोट आई है।
बतलादे दल्ली राजहरा से सुबह 3:25 को अंतागढ़ यात्री लाने जाने के दौरान या हादसा हुआ है जिसमें आरपीएफ के जवान तैनात थे घटना के बाद से लगातार पेड़ को काटकर ट्रैक से हटाने की कार्रवाई की जा रही वही सुबह के 8 बजे तक ट्रेन वही फसी हुई है।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम