बालोद/ दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुआ, सुबह दल्ली राजहरा से अंतागढ़ के लिए निकली ट्रेन भानुप्रतापपुर से पहले मुल्ले कैंप के पास टैक पर गिरा विशालकाय बरगद पेड़ से टकरा गया।
इस हादसे में इंजन का सामने हिस्सा और ट्रैक पर दौड़ती इलेक्ट्रिक तार क्षतिग्रस्त होने के साथ सामने का दोनों पहिया टैक से नीचे उतर गया है और पायलट को भी चोट आई है।
बतलादे दल्ली राजहरा से सुबह 3:25 को अंतागढ़ यात्री लाने जाने के दौरान या हादसा हुआ है जिसमें आरपीएफ के जवान तैनात थे घटना के बाद से लगातार पेड़ को काटकर ट्रैक से हटाने की कार्रवाई की जा रही वही सुबह के 8 बजे तक ट्रेन वही फसी हुई है।
Nbcindia24
More Stories
केशकाल घाट उन्नयन कार्य 10 से 25 नवंबर तक रहेगा आवागमन प्रतिबंधित, वैकल्पिक मार्ग घोषित
सिहावा क्षेत्र यादव समाज से एक उभरता हुआ सागर यादव, आर्ट पैंटीग़ में माहिर खूब मिल रहा है बधाई एवं शुभकामनाएं:डीके यादव
बिग ब्रेकिंग : बस्तर फाइटर के जवान ने खुद के घर मे फिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात,पुलिस जांच में जुटी