छत्तीसगढ़/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले के युवाओं को नालंदा परिसर लाईब्रेरी के रूप में उपहार प्रदान किया है। उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों सहित बालोद जिले के नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत 200 सीटर लाईब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की है। बालोद जिलें में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को काफी सराहा है। जिले के युवा प्रमोद चन्द्राकर ने बताया कि वे पहले रायपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने वहाॅ नालंदा परिसर में भी पढ़ाई की है, जहाॅ का वातावरण पूरी तरह परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा के अनुकुल होती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के फैसले को सराहते हुए कहा कि यह सुविधा अब बालोद जिले में भी मिलेगी इसके लिए वे काफी उत्साहित हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही प्रीति साहू ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नालंदा परिसर जैसा लाईब्रेरी बनाने का निर्णय बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह जिले के युवाओं के लिए बहुत ही सुविधाजनक साबित होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे नवयुवक सौरभ देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कि यह पहल बहुत ही सराहनीय है। हम सभी और भावी पीढ़ी के युवा बालोद में बनने वाले नालंदा परिसर में अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं। इसी तरह बालोद शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवती पायल देवांगन और नीलम यदु ने कहा कि नालंदा परिसर के तर्ज पर बालोद में भी लाइबे्ररी के निर्माण से हम सभी को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलंेगी। जिससे हमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। युवाओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में