बीजापुर @पुसनार से चार माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया है । इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद हुआ है ।
गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम मंगी पूनेम, सोनी पोटाम , सांदे पोटाम , विकेश पोटाम है। उक्त माओवादी IEDलगाने , मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने जैसे कृत्य में सक्रिय थे। वही थाना फरसेगढ़ अंतर्गत एरिया डॉमिनेशन के दौरान सागमेटा से एक मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया है । जिसकी पहचान बेड़जा सुक्कू के रूप में की गई है, जो 2007 में पील्लूर में ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल था । इस पर एक स्थाई वांरट भी लंबित है । गिरफ्त में आए नक्सलियों को गंगालूर एवं फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया ।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।