बीजापुर @पुसनार से चार माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया है । इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद हुआ है ।
गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम मंगी पूनेम, सोनी पोटाम , सांदे पोटाम , विकेश पोटाम है। उक्त माओवादी IEDलगाने , मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने जैसे कृत्य में सक्रिय थे। वही थाना फरसेगढ़ अंतर्गत एरिया डॉमिनेशन के दौरान सागमेटा से एक मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया है । जिसकी पहचान बेड़जा सुक्कू के रूप में की गई है, जो 2007 में पील्लूर में ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल था । इस पर एक स्थाई वांरट भी लंबित है । गिरफ्त में आए नक्सलियों को गंगालूर एवं फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल