बीजापुर @पुसनार से चार माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया है । इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद हुआ है ।
गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम मंगी पूनेम, सोनी पोटाम , सांदे पोटाम , विकेश पोटाम है। उक्त माओवादी IEDलगाने , मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने जैसे कृत्य में सक्रिय थे। वही थाना फरसेगढ़ अंतर्गत एरिया डॉमिनेशन के दौरान सागमेटा से एक मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया है । जिसकी पहचान बेड़जा सुक्कू के रूप में की गई है, जो 2007 में पील्लूर में ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल था । इस पर एक स्थाई वांरट भी लंबित है । गिरफ्त में आए नक्सलियों को गंगालूर एवं फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया ।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास