प्रशासनिक उदासीनता: गंज के सहारे पार लग रही जीवन की नैय्या!

विकास का दंभ भरते सरकारें बदलती रही, बस्तर के अंदरूनी इलाकों में हालात जस के तस

वायरल वीडियो नक्सल हिंसा से जूझ रहे बीजापुर के मिनूर गांव की बताई जा रही

रंजन दास बीजापुर। बस्तर में मानसून सक्रिय है। मूसलाधार बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर है। कई इलाकों में बाढ़ के हालात है और इन हालातों से जूझ रहे है वे लोग जिनके लिए सरकारें खुद को प्रतिबद्ध बताती है। सरकार के उन्ही दावों को मुंह चिढ़ाती ऐसी ही एक तस्वीर बीजापुर के भोपालपटनम ब्लाक से आई है, जिसमे लोगो को एक गंज के सहारे उफनती नदी को पार करते देख सकते है। वायरल वीडियो भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम पंचायत गोरला के आश्रित गांव मिनुर का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन बताया जा रहा है विडियो में जो नदी नजर आ रही है वह चिंतावागु है और इस समय उफान पर है, बाबजूद रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने लोग गंज के सहारे जान का जोखिम लेकर नदी को पार कर रहे है। यह जानते हुए भी कि इस जद्दोजहद में उनकी जान जा सकती है, बाबजूद सिस्टम की अनदेखी और हालातों के आगे लाचार, बेबस ग्रामीण खतरा मोल लेने मजबूर है।

इस संबंध में जब भोपालपटनम जनपद सीईओ श्री उईके से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने अंभिज्ञता जाहिर करते इसे संज्ञान में लेकर जानकारी देने की बात कही।

Nbcindia24