बालोद मासूम की मौत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका निलंबित

बालोद जिला के ग्राम भेड़ी में 3 वर्षीय मासूम नैतिक के मौत मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला अधिकारी ने आंगनवाड़ी क्रमांक 1 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, तो वही जिला प्रशासन द्वारा चार सदस्य जांच टीम गठित कर तीन दिवस में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

दरअसल जिले के डौंडी लोहारा नगर से लगभग 1 किलोमीटर दूर ग्राम भेड़ी में मंगलवार को आंगनबाड़ी क्रमांक 1 के पीछे बह रहें नाले में 3 वर्षीय मासूम नैतिक भोजन के बाद दोपहर 12 से 1:00 के आसपास गिरकर बह गया था जिनका डेड बॉडी घटना के दूसरे दिन बुधवार को घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर ग्राम भेड़ी व ग्राम बड़गांव के सरहद नाला से 20 घंटे बाद बरामद किया गया था।

इधर इस घटना से सबक ले डौंडी जनपद पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर समस्त पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी, शालाओं, शासकीय भवन के आसपास नाली में जल भराव की स्थिति एवं खुले में पड़े गड्ढे को व्यवस्थित कर बारिश की पानी निकासी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है।

Nbcindia24