सुरक्षा के साथ मानवता की मिसाल पेश कर रहे जवान, प्रसूता व शिशु का किया रेस्क्यू

रंजन दास बीजापुर/ नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के अंदुरुनी क्षेत्रों में नक्सल मौर्चे पर तैनात सूरक्षाबल के जवान सुरक्षा के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। जवानों ने प्रसूता और नवजात शिशु का रेस्क्यू कर उन्हें नम्बी धारा से सुरक्षित पार कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर के लिए रवाना किया।

दरअसल इन दिनों इलाके में हो रही अनवरत बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। कई  अंदुरुनी गांव का सड़क संपर्क ब्लाक व जिला मुख्यालय से कट गया हैं। आवागमन के साधन भी मुहैया नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे उसूर ब्लाक के संवेदनशील गांव नम्बी में तैनात सीआरपीएफ 196 व कोबरा 205 के जवान देवदूत बनकर एक प्रसूति महिला व उसके नवजात बच्चे को नम्बी धारा से सुरक्षित पार कराकर उपचार के लिए उसूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया। बताया गया है कि नयापारा नम्बी की रहने वाली श्रीमती माड़वी जागी पति माड़वी आंदा उम्र 24 की समय से पहले डिलीवरी हो गई थी। उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जाना था। उसूर व नम्बी के बीच नम्बीधारा नदी में ज्यादा पानी होने से नम्बी कैम्प में तैनात सीआरपीएफ व कोबरा के जवानों ने नवजात बच्चे व उसकी माता को सुरक्षित नदी पार कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर रवाना किया।

Nbcindia24