आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नगरी का प्रथम सहायिका सम्मेलन गोंडवाना भवन में संपन्न

धर्मेन्द्र यादव धमतरी @नगरी ब्लॉक संघ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नगरी का प्रथम सम्मेलन गोंडवाना भवन में संपन्न हुआ। अध्यक्ष माहेश्वरी साहू की अध्यक्षता में यह सम्मेलन हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने भाग लिया।

प्रथम सम्मेलन में पदाधिकारियों के सम्मान स्वागत के साथ नई योजनाओं को लेकर गहन चर्चा किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के नियमितीकरण, शासकीयकरण की मांग के संबंध में विशेष विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन के माध्यम से राज्य सरकार से इस मांग को लेकर आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करे। सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हित में अनेक निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष चन्द्रकला शर्मा, सचिव सीता साहू, सेक्टर अध्यक्ष कमला वट्टी, दमयंती साहू, पांचों वट्टी, हेमकुमारी सिन्हा, पनकीन कुंजाम, अनीता ध्रुव, जानकी ध्रुव, उमादेवी साहू, उमेश्वरी कोसरे, कौशिल्या ध्रुव, जैत्री नेताम, ओमकार नाग सहित ब्लॉक संघ के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed