नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा,शाला छिपली एवं शासकीय प्राथमिक शाला जंगलपारा छिपली में गुरु पूर्णिमा का पर्व

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को ग्राम छिपली के शासकीय माध्यमिक शाला छिपली, शासकीय प्राथमिक शाला छिपली एवं शासकीय प्राथमिक शाला जंगलपारा छिपली में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राथमिक शाला जंगलपारा छिपली में कुंजीलाल साहू सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, चेतन साहू, परमेश्वर साहू, खेमेन्द्र साहू शाला के भूतपूर्व छात्र का श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

शिक्षा सप्ताह के तहत प्रथम दिवस टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका अवलोकन उपस्थित सभी अतिथियों ने किया। शाला की प्रधान पाठक सोनिया साहू द्वारा टीएलएम के संबंध में विस्तृत रूप से उपस्थित सभी अतिथियों को जानकारी दी गई उनके द्वारा प्रत्येक टीएलएम पर प्रकाश डाला गया एवं उसकी उपयोगिता व उसका बच्चे कैसे उपयोग करते हैं की जानकारी सभी उपस्थित अतिथियों को दी गई।

कार्यक्रम में संत नेताम सरपंच ग्राम पंचायत छिपली, मनहरणलाल साहू ग्राम पटेल छिपली एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समिति के सदस्य, संकुल समन्वयक उमेश सोम उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed