भारी बारिश के कहर के चलते एनएमडीसी का 11B का टूटा डैम,डैम के टूटने से मौके पर बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित

भारी बारिश के कहर के चलते एनएमडीसी का 11B का टूटा डैम,डैम के टूटने से मौके पर बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा @ जिले में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है किरंदुल शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारी बारिश के कहर के चलते एनएमडीसी का 11B का डैम टूट गया है।

डैम के टूटने से पूरा पानी किरंदुल शहर में तेज बहाव से उतरने लगा है । अचानक आई बारिश में पानी का उफान शहर के चारो ओर फैल गया।डैम के टूटने से शहर में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, डैम के टूटने से मौके पर बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है।

सड़क पर पानी का तेज बहाव सामने आ रही हर चीज को बहा ले जा रहा है।अचानक आई इस बाढ़ से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है।मौके पर मौजुद एक शख्स ने पानी के तेज बहाव का वीडियों भी शेयर किया हैं।जिसमें आप पानी के विक्राल रुप को देख सकते हैं।

Nbcindia24

You may have missed