बाढ़ के बीच देवदूत बने नगर सैनिक, दो गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
रंजन दास बीजापुर @ जिले में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है ऐसे प्रशासन पूरी तरह तत्परता और मुस्तैदी के आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए तैयार है। इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंगला के आश्रित ग्राम कमकानार में बाढ़ के कारण 2 गर्भवती महिला फंसे होने की सूचना मिलने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुमार गवेल के नेतृत्व में तत्काल प्लाटून नगर सेना निर्मल साहू से संपर्क कर टीम के साथ रेड्डी पहुंचे तथा दोनो गर्भवती महिलाओं रामबाई उईका 35 वर्ष एवं शसन्नी पुलसुम 25वर्ष को सुरक्षित नदी पार कराया गया एवं स्वास्थ्य जांच कर आगे ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर पहुंचाया गया है।
इस दौरान डॉ विकास कुमार गवेल बीएमओ बीजापुर , नरेंद्र कुमार कौशिक आरएमए, एम नागेश्वर राव बीडीएम, सुनीता बी सी, अनिता झाड़ी एएनएम, शारदा एमटी,रामेश्वर एवं अजय वाहन चालक के साथ साथ बाढ़ आपदा दल से ब्रम्हानंद कुंजाम , गोरला नारायण, जागर गट्टैया, हरीश कांडिक, निर्दोष बारला, रूपलाल बेलगाया, संदीप भगत, श्री हूंगा ताती तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
CG: बरसते पानी में चक्काजाम कर सड़क पर बैठे विधायक कुंवर सिंह और ग्रामीण. जाने क्या हैं मामला
शराब सेवन कर ट्रक चलाना चालक को पड़ गया भारी, 10000₹ का अर्थदण्ड और लाइसेंस होगा रद्द..!
कही आपने तो नहीं बनाया इस सीमेंट से मकान.? बड़ी मात्रा मे अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट जप्त, अरोपी विजय चंद्र धाक गिरफ्तार