प्रज्ञा पीठ फरसियां में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व शिक्षक संगोष्ठी एवम अंचल के शिक्षकों का किया गया सम्मान

प्रज्ञा पीठ फरसियां में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व शिक्षक संगोष्ठी एवम अंचल के शिक्षकों का किया गया सम्मान

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ नगरी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री प्रज्ञापीठ फरसियां के द्वारा शिक्षक संगोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरी क्षेत्र के लगभग 50 सेवानिवृत्त एवं वर्तमान में कार्य कर रहे शिक्षकों का सम्मान किया गया। शैक्षिक संगोष्ठी में मुख्य रूप से वर्तमान समाज में व्याप्त नशाखोरी,शिक्षा के स्तर एवम बच्चों में हो रही नैतिक मूल्यों का ह्वास पर चर्चा किया गया। आमंत्रित सभी अतिथियों ने अपनी बातें संगोष्ठी में रखे।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रविशंकर सोन,हरकराम साहू,शेखरचंद सोन एवं मिश्री लाल साहू ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री प्रज्ञा पीठ फरसियां की ओर से शिक्षक संगोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगरी वनांचल में सेवा दे रहे शिक्षक एवं सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक-शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक कैलाश सोन ने कहा कि गायत्री प्रज्ञा पीठ फरसियां की ओर से गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर आयोजित यह कार्यक्रम निसंदेह शिक्षकों को समाज सुधार हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर मुदित श्रीवास्तव,श्रीमती आभा श्रीवास्तव,निशा साहू,अशोक देवदास,शारदा प्रसाद ग्वाले,महेंद्र कुमार बोर्झा,शेषकुमार सोम,सुदर्शन चनाप,श्रीमती चैन चौधरी,गीता सोन,आराधना साहू,नीरज सोन,डिगेश सोन,ऋषिकेश साहू

ख़िलानंद यदुराज,व्ही.के.साहू,शांतनु साहू,रविशंकर सोन,कैलाश सोन,हरखराम साहू,मिश्रीलाल साहू इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.आर.चनाप,चित्रभानु तेजस,शेखरचंद सोन,नरोत्तम सोन,कृष्णकुमार साहू,बीरेंद्र सोन,लीलम्बर साहू,डॉ.मुकेश चौधरी,मनीष देवांगन,श्रीमती माहेश्वरी सोन,लेखनी सोन,नूतन सिन्हा,लोकेश्वरी सोन,बबलू विश्वकर्मा का सहयोग रहा।

Nbcindia24