शासकीय राशन दूकान के सेल्समेन और परिवहनकर्ता मनमानी करते दिखे : पढ़े क्या है मामला

शासकीय गोदाम में रखने के बजाय दूसरे गांव में रात को एक निजी घर पर रखी गई सरकारी चने की बोरिया,और अगले दिन सुबह होते ही गायब हो गया चना

 

 

विजय साहू कोडागांव @ जिले के फरसगांव क्षेत्र के ग्राम गोडमा और खंडरसरा का है। जहा ग्राम गोडमा के एक निजी घर में रात को परिवहनकर्ता के द्वारा 9 बोरी से भरे राशन दूकान में मिलने वाले शासकीय चने को उतारा गया। जिसे देखकर ग्रामीणों को कालाबाजारी का शक होने पर उन्होंने वीडियो फोटो बनाया अधिकारी को जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों की उपस्तिथि में पंचनामा कर अधिकारियों के आते तक उक्त घर के मालिक को 9 बोरा चना को संभलकर रखने कहा गया।

लेकिन अगले दिन सेल्समेन ने बड़े सुबह भरी बारिश के बीच बिना किसी किसी से पूछे हुऐ उस चना को निजी ऑटो से खंडसरा ले जाया गया। ग्रामीणों के द्वारा पुनः अधिकारियों को शिकायत की गई और बड़ेडोंगर थाना पहुंचे उसके पश्चात फरसगांव खाद्य अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए ।

 

जांच में ग्रामीणों और सेल्समेन का बयान लिया गया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की महीने के 20 तारीख हो गए है लेकिन उन्हें अब तक राशन नही मिला है । सेल्समेन महेश राशन की दुकान खोलता ही नहीं है जब भी ग्रामीण राशन की दुकान जाते है दुकान बन्द रहता है ।

 

सेल्समेन अपने मनमाने तरीके से राशन दुकान को संचालित कर रहा है। जिससे साफ जाहिर होता है की कही न कही खाद्य अधिकारी के द्वारा समय समय पर राशन दुकानों का निरीक्षण नही करते जिसके चलते सेल्समेन अपनी मनमानी कर रहे है । हालाकि इस संबंध में फरसगांव खाद्य अधिकारी कविता ठाकुर ने कहा कि परिवहनकर्ता और सेल्समेन के द्वारा लापरवाही की गई हैं, कार्यवाही की जायेगी ।

Nbcindia24

You may have missed