दुर्गेश यादव जांजगीर चांपा: जिला के नैला चौकी अंतर्गत कापन गांव में नवविवाहित युवक ने घर में फांसी का फंदा बना मौत को गले लगा लिया है बताया जा रहा है की युवक मायके गई अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था जहाँ से एक दिन पहले ही लौट कर आया था और दुसरे ही दिन घर में लगा पंखा में फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर लिया. नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुँच शव को फंदा से उतार पंचनामा कर पीएम के लिए भेज मृतक प्रकाश कश्यप के आत्महत्या की कारणों की जांच में जुट गया है
Nbcindia24
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक