शहीद आरक्षक सत्तेरसिंह को कलेक्टर और प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने दी श्रद्धांजलि
नारायणपुर @ जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा के मध्य सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डीवीजन, पश्चिम बस्तर डिविजन व मिलेट्री कंपनी न० 2 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर दिनांक 16 जुलाई को संयुक्त अभियान पर उक्त जिलो से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की टीम विशेष अभियान में गई थी।
अभियान के 17 जुलाई को रात्रि 10 बजे थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगलों में आईईडी विस्फोट से एसटीएफ बल के 02 जवान शहीद व 04 जवान घायल हो गये है, जिसमें आरक्षक सत्तेर सिंह निवासी ग्राम बम्हनी ,जिला नारायणपुर शहीद हो गए हैं। शहीद आरक्षक श्री सत्तेर सिंह को कलेक्टर श्री बिपिन मांझी और प्रभारी पुलिस अधीक्षक शंकर बघेल द्वारा ग्राम बम्हनी पहुंच कर श्रद्धांजी दिया गया।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल