सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप शराब बिक्री करने वाले आरोपी को बीयर एवं 20 नग देशी प्लेन पौआ एवं मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा @ दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अवैध गतिविधियों एवं अपराधों को रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में कोतवाली पुलिस बल द्वारा लगातार अवैध कार्यों में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
उसी तारतम्य में सोमवार को मुखबीर सूचना पर कि एक व्यक्ति टेकनार रोड अंत्यावसायी केन्द्र के पास मोटर सायकल में खाखी कलर के बैग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिये लेकर जा रहा है, सूचना पर उपनिरीक्षक गोल्डी भारद्वाज, सउनि गुरूवंता बर्गे, प्र.आर. केशव नाग, आर. राजेश इस्ताम, म.आर. एमरेंसिया कुजूर के मुखबीर के बताये हुये स्थान अंत्यावसायी केन्द्र टेकनार रोड पहुंचे, जहां एक व्यक्ति को मोटर सायकल साथ घेराबंदी कर पकड़े।
जिन्हे नाम, पता पूछने पर अपना नाम सुरेश बघेल पिता नरेन्द्र बघेल उम्र 26 वर्ष साकिन कैलाशनगर दन्तेवाड़ा का होना बताया, जिसकी तलाशी लिये जाने पर खाखी रंग के बैग के अंदर 10 नग HAYWARDS 5000 बीयर प्रत्येक में 650 एमएल, प्रत्येक का 220 रू. एवं 20 नग देशी मदीरा प्लेन पौआ प्रत्येक में 180 एमएल एवं प्रत्येक 90 रू. है, कुल जुमला 10100 एमएल एवं जुमला रकम 4000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा क्र. सीजी 18 ई 6595 को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) छ.ग. आब. अधि. 2015 का अपराध कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद