महज दो घंटे की बारिश में तलाब में तब्दील हुआ स्कूल,शासकीय प्रायोगिक इंग्लिश माध्यम शाला का मामला
धर्मेंद्र यादव धमतरी @ नगरी नगर पंचायत के ठीक सामने शासकीय प्रायोगिक इंग्लिश माध्यम शाला की स्थिति तालाब के बीच स्कूल सा हो गया है महज दो घंटे हुए बारिश से स्कूल परिसर में घुटने तक पानी भर गया.नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते यहां पानी निकासी की सुविधा नहीं है.खाना पूर्ति के लिए यहां लाखों रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण किया गया.लेकिन पहली बारिश में ही निर्माण की पोल खुल गया है स्कूल परिसर बरसात के गंदे पानी से लबालब हो गया है. बच्चों को घुटने तक पानी पार करके कक्षाओं में जाना पड़ रहा है.
नगर पंचायत से महज चार कदम की दूरी पर स्थित इस स्कूल में पानी निकासी की अनदेखी का खामियाजा बच्चों और पालकों को भुगतना पड़ रहा है.कई आक्रोशित पालक स्कूल के इस बदत्तर हालात को देखकर उल्टे पांव लौट गए.अभी तो यह बारिश का शुरुआती दौर हैं.पहली बारिश में स्कूल पूरी तरह तालाब बन गया है उदासीन जनप्रतिनिधियों का रवैया ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में स्कूल में बड़ी दुर्घटना घट सकता है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा