मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 15 जोड़े, कार्यक्रम में अतिथियों सहित उपस्थितों ने दिया नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद
धर्मेंद्र यादव @ धमतरी में एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी द्वारा आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विवाह में 15 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।
स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक धमतरी आेंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, महापौर नगरनिगम धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने नवविवाहित इन जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
गौरतलब है कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन, 7 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, उपहार सामग्री, 35 हजार रूपये वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान के लिए दिये जाते हैं।
More Stories
अंडे की सब्जी को लेकर हुआ विवाद युवक ने लगाई फांसी,तीज त्यौहार के एक दिन पहले ही पत्नी हुई विधवा
श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका मे संचालित करने के लिए 15 सदस्यों का हुआ गठन
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने