जिला शिक्षा अधिकारी ने ली कमार जनजाति के शिक्षकों की बैठक,ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने किया प्रेरित
धर्मेंद्र यादव@ धमतरी जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा है और कमार बच्चों को अच्छी सी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए कलेक्टर स्वयं कमार बसाहटों में पहुंचकर समय-समय पर ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उन्हें समझाईश भी दे रहीं हैं।
आज जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने मगरलोड और नगरी विकासखण्ड में कार्यरत कमार जनजाति के शिक्षकों की बैठक ली और उनसे रू-ब-रू चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि ड्रॉप आउट कमार विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अभिभावकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए।
श्री जगदल्ले ने कहा कि किसी कारणवश स्कूल नहीं जाने और पढ़ाई के दौरान स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को ओपन स्कूल के माध्यम से परीक्षा में शामिल किया जाए, ताकि कमार बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ सकें। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को कमार बसाहटों में जाकर ग्रामीणों से उनकी बोली में चर्चा करने और गृहभेंट कर अभिभावकों को समझाईश देने कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त