अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध धमतरी पुलिस से थाना भखारा एवं थाना कुरूद, चौकी बिरेझर एवं पुलिस लाईन द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
धर्मेंद्र यादव धमतरी @ थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम द्वारा दिनांक 10.07.24 को कोपेडीह रामपुर शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था जो गवाहों के समक्ष आरोपी 01.विरझा बाई रात्रे पति स्व०राधेश्याम रात्रे उम्र 50 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 37 लीटर 02.ललित भारती पिता स्व० बियास नारायण भारती उम्र 31 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 35 लीटर 03.राकेश कुमार रात्रे पिता स्व० श्रीराम रात्रे उम्र. 38 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 34 लीटर एवं 04.फेमन कुमार रात्रे पिता स्व० संतोष कुमार रात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 33 लीटर कुल 139 लीटर हाथ भटठी से बना महुआ शराब कीमती 27800/- रूपये को बिक्री हेतु जरकिन मे रखे मिला जिसके संम्पूर्ण कार्यवाही में विडियों ग्राफी कर आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट अपराध पजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय धमतरी पेश किया गया हैं।
गिरफ्तार किये गये आरोपीगण का नाम
*01*. बिरझा बाई रात्रे पति २० राधेश्याम रात्रे उम्र 50 वर्ष
*02*. ललित भारती पिता स्व० बियास नारायण भारती उम्र 31 वर्ष
*03*. राकेश कुमार रात्रे पिता स्व० श्रीराम रात्रे उम्र 38 वर्ष
*04* फेमन कुमार रात्रे पिता स्व० संतोष कुमार रात्रे उम्र 28 वर्ष चारों साकिन रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी(छ.ग.)
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त