Big breaking balod:तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार तीन लोग रानीमाई के पास पेड़ से जा टकराई, तीनों की दर्दनाक मौत
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज बालोद @ जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार तीन लोग रानीमाई के पास एक पेड़ से जा टकराई जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
सभी दुर्ग जिले अंडा थाना क्षेत्र विनायकपुर के रहने वाले हैं. जो बालोद जिले के पर्यटन स्थल माँ सियादेवी घूमकर वापस रानीमाई होते हुए वापस लौट रहे थे. मृतकों में नमन 21 वर्ष, देवानन्द 24 वर्ष और खिलेंद्र 26 वर्ष. बालोद पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई हैं।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम