नारायणपुर से महज 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत छिनारी का मामला,जिले मे उर्जा विकास अभिकरण क्रेडा विभाग चढ़ा भ्रष्टाचार के हत्थे
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज नारायणपुर / हर घर जल मिशन योजना के तहत क्रेडा विभाग के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतो मे स्तर हिन कार्य करवाया जा रहा है जहां विभाग अपना आँख बंद कर खामोश है।शासन द्वारा तय 1200 वाट माडुयुल 9 मीटर स्टेजिग /10000 लीटर पानी टंकी का कार्य करना जिसमें 5/5 का गहरीकरण कर 6 कॉलम का कार्य करना अनिवार्य है।
जिसकी कुल लागत लगभग 15 से 16 लाख रुपए है।जिसमे अपने कार्य को विभाग द्वारा सही तरीके से नहीं करवाने का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।ग्रामीण वासी को पीने के पानी के लिए अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फाउंडेशन एवं कालम के नाम से निकला हुआ राड (सरिया) अपार परेशानियों एवं घटनाओं को दर्शाता है ग्रामीणों के कहे कथन के अनुसार इस गांव में अभी तक जांच के लिए ना ही इंजीनियर और सब इंजीनियर आए,नाही विभाग के उच्च अधिकारी ना संबंधित ठेकेदार या उनके कोई अन्य कर्मचारी यदि अगर इनमें से कोई भी जांच कर कोई कार्यवाही करते तो यह अब तक ड्यूल सोलर पंप बनकर तयार हो जाता।
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज