आज से देश में लागू हुआ तीन नए कानून, थाना परिसर माकड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर थाना प्रभारी ने दिए जानकारी

आज से देश में लागू हुआ तीन नए कानून, थाना परिसर माकड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर थाना प्रभारी ने दिए जानकारी

 

 

भानु / माकड़ी /कोंडागांव / आज 1 जुलाई से भारत देश में तीन नए कानून लागू किए गए हैं ।जिनकी जानकारी लोगों को दी जा रही है इसी कड़ी में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशानुसार माकड़ी थाना प्रभारी सुशील पटेल के द्वारा 1 जुलाई सोमवार को थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर देश में लागू हुए नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 वह भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 (भारतीय प्रक्रिया संहिता भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम )के साथ महिला संबंधी अपराध बच्चों से संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दिया।

 

माकड़ी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया

 

पहले की जो कानून व्यवस्था थी वह ब्रिटिश व्यवस्था थी जिसको उन्होंने अपने सहूलियत के हिसाब से बनाया था उसको अभी संशोधन कर आईपीसी धारा से बीएनएस ( भारतीय न्याय संहिता) कर दिया गया है इसमें बच्चों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अपराधी को आजीवन कारावास एवं मृत्यु दंड का प्रावधान रहेगा। यह पूरी तरह स्वदेशी कानून भारतीयों के अनुसार है।

Nbcindia24

You may have missed