धमतरी में झमाझम बारिश से जल मग्न हुआ सीतानदी पुल
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले में रात से लगातार तेज बारिश हो रही है ।तेज बारिश के कारण नगरी बोरई मार्ग में पुल जलमग्न हो गए हैं ।बता दें नगरी उड़ीसा को जोड़ने वाला एक मात्र यही रोड है ।
तेज बारिश के चलते सीतानदी पुल में बाढ़ आ गई है जिस कारण कई घंटो से आवाजाही अवरुद्ध हो गया था। हल्की बारिश में भी यह सीतानदी जल्द जलमग्न हो जाता है और जल्द ही नदी से पानी का स्तर कम हो जाता है।फिलहाल सीतानादी पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी चल रहा है लेकिन जल स्तर कम हो चुका है जिस कारण आवाजाही अभी चालू है।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।