तीन सूत्रीय मांगों को लेकर CHO संघ ने बीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के नगरी ब्लॉक CHO संघ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।CHO संघ ने बीएमओ नगरी के नाम से ज्ञापन सौंपा है।
बता दें CHO संघ के तीन सूत्रीय मांगो में स्थानांतरण, प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि देने की मांग रखी है,साथ ही कांकेर में निलंबित CHO को तत्काल बहाल करने की मांग भी रखा गया है।बता दें महिला CHO का कहना है कि ट्राइबल एरिया में पोस्टेड होने कारण महिलाओं को जंगली इलाकों में अकेले आना जाना पड़ता है ।
जिस कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए महिला CHO का नगरी मुख्यालय से 8 किलोमीटर के दायरे पे पोस्टिंग की जाए जिससे वे अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकें।स्थानांतरण नहीं होने से सबसे ज्यादा महिला CHO को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी