भारतीय किसान संघ का बैठक कटेकल्याण में हुआ संपन्न
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ कटेकल्याण आज भारतीय किसान संघ दंतेवाड़ा का बैठक कटेकल्याण में आहूत किया गया जिसमें ब्लॉक ईकाई गठन एवम सदस्यता संबंधी तथा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफ पी ओ ) के कर्मचारियों के साथ कार्य विस्तार हेतु चर्चा किया जिसमे जिले के सभी गांवों के किसानों को संगठन विस्तार तथा सभी किसानों तक योजनाओं को प्रत्येक गांव तक कैसे पहुंचे इस पर विस्तृत चर्चा किया गया.
इस बैठक में जिलाध्यक्ष मधुसूदन ठाकुर, शैलेश अटामी,रमेश यादव, राजेश नाग, ध्रुवा पोड़ीयाम, नंदकिशोर भगत,सुशांत शोरी,राम ठाकुर, सागर मरकाम राजमन ठाकुर, मासा पोड़ीयाम, छनु ताती, सागर मरकाम अनिल नाग, महेश कोवासी सहित अन्य गांव से आए कृषक उपस्थित रहे।
Nbcindia24
More Stories
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में छात्र संघ का निर्विरोध चुनाव, तिरंगा रैली और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और लव जिहाद – यह केवल हिंदुत्व ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की अखंडता पर सबसे बड़ा खतरा – दीपिका शोरी
मैनपुर क्षेत्र के पंडरीपानी और सिकासेर जंगल से नक्सलियों की खतरनाक तैयारी का खुलासा :आइए जाने