धमतरी में अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं सायबर सेल टीम ने की सयुंक्त कार्यवाही

धमतरी में अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं सायबर सेल टीम ने की सयुंक्त कार्यवाही

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ मुखबिर की सूचना पर सेमरा मोड तिराहा भखारा के पास आरोपीगण अजय साहू पिता तुलसी राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन भैंसबोड, चौकी बिरेझर थाना कुरुद जिला धमतरी व भुवन लाल साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 50 वर्ष साकिन कोसमर्रा थाना भखारा जिला धमतरी को एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध रुप से शराब रखकर मोटर सायकल हीरो पैशन प्लस कमांक CG 05 AP 6637 से परिवहन करते हुये सेमरा मोड तिराहा भखारा के पास में घेराबंदी कर पकडा गया।

 

 

जिसके पास रखे प्लास्टिक बोरी में 96 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक 180-180 एमएल कुल 17.280 लीटर कीमती 10560/- रुपये एवं अवैध रुप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक हीरो पैशन प्लस मो०सा० कमांक CG-05 AP 6637 कीमती करीबन 30,000/- रुपये,कुल जुमला कीमती 40560/-रुपये को जब्त कर आरोपीयान अजय साहू, भुवन लाल साहू के विरुध्द अपराध धारा 34 (2),59 (क) आबकारी एक्ट की वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

 

आरोपीगण -:

 

*01*. अजय साहू पिता तुलसी राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन भैंसबोड, चौकी बिरेझर थाना कुरुद जिला धमतरी

 

*02*. भुवन लाल साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 50 वर्ष साकिन कोसमर्रा थाना भखारा जिला धमतरी

 

 

संपूर्ण कार्यवाही में सउनि० तेजू राम सिन्हा, आरक्षक हेमराज नेताम,खुमान साहू सायबर सेल धमतरी से निरीक्षक सन्नी दुबे,आरक्षक कृष्णा पाटिल, युवराज ठाकुर, मनोज साहू, फनेश साहू,किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed