सांकरा में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सांकरा के रीपा में वृक्षा रोपण कर विशेष रूप से पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर सांकरा के हरियर परिवार सांकरा की ओर से वृक्षारोपण करने का पहल जा रहा है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने स्वेच्छा अनुसार वृक्षारोपण करने हेतु अनुदान दे सकते हैं।
बता दें हरियर परिवार सांकरा के स्लोगन *”सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम”* इस पहल के अनुसार ग्राम सांकरा,नगरी और आस पास के ग्रामीण स्वेच्छा अनुसार सहसहमति से अधिक संख्या में जुड़ रहे हैं और अनुदान कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम पर अंबिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा,शशी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा,दीपक गावड़े वन परिक्षेत्र अधिकारी बिड़गुडी,वन परिक्षेत्र अधिकारी नगरी, सिहावा, सांकरा,रिसगांव,अरसीकन्हार के अधिकारी कर्मचारी, सहित वरिष्ठ जन शामिल थे। वहीं मंचीय कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को हरियर परिवार सांकरा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
More Stories
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत
घोर नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल कुल्हाड़ीघाट मे सीआरपीफ 65 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो और जरूरी सामग्री का वितरण
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप