धमतरी पुलिस ने की आमजनता को बर्तन,सोने चांदी चमकाने वाले महिलाओं से अलर्ट रहने की अपील
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिला पुलिस द्वारा आम जनता से अपील करते हुए अलर्ट करना चाहती है कि अनजान महिलाओं द्वारा बर्तन, सोने, चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर गांव के घरों में जाकर महिलाएं से सोने, चांदी चमकाने के लिए आभूषण लेकर फरार हो जा रहे हैं l
ऐसे अनजान महिलाओं के गिरोह द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है l ऐसे महिलाओं,ठगो से सावधान रहें l किसी भीअनजान व्यक्ति, महिलाओं को घर में ना घुसायें।
“सावधान रहे,सतर्क रहें”
धमतरी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर
कल थाना भखारा क्षेत्र के दो गावों में बर्तन,सोने,चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी किये जाने के दो मामलों में 02 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये। गए हैं।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग