धमतरी पुलिस ने की आमजनता को बर्तन,सोने चांदी चमकाने वाले महिलाओं से अलर्ट रहने की अपील
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिला पुलिस द्वारा आम जनता से अपील करते हुए अलर्ट करना चाहती है कि अनजान महिलाओं द्वारा बर्तन, सोने, चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर गांव के घरों में जाकर महिलाएं से सोने, चांदी चमकाने के लिए आभूषण लेकर फरार हो जा रहे हैं l
ऐसे अनजान महिलाओं के गिरोह द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है l ऐसे महिलाओं,ठगो से सावधान रहें l किसी भीअनजान व्यक्ति, महिलाओं को घर में ना घुसायें।
“सावधान रहे,सतर्क रहें”
धमतरी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर
कल थाना भखारा क्षेत्र के दो गावों में बर्तन,सोने,चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी किये जाने के दो मामलों में 02 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये। गए हैं।
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।