राज्य सरकार की टीकाकरण नीति सही, नासमझ लोग अनावश्यक बयानबाजी न करें।


बालोद /राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय बीपीएल ए पी एल का सिस्टम बनाया गया है जिस पर कई लोग आरक्षण करने की बात कर रहे है। तो कोई युवाओं में आक्रोश कह रहे है।उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि आज भी ऐसे हजारो गरीब परिवार है जिनके पास एंड्राइड मोबाइल फोन नहीं है। वो लोग पंजीयन कराने का चक्कर काटेंगे। तब इन लोगों को ठीक लगेगा।

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा एवं संयुक्त सचिव क्रांतिभूषण साहू ने कहा कि अंत्योदय का नारा बुलंद कर राजनीति करने वाले लोगो का आज पेट क्यो दुख रहा है ।
शासन की मंशा है कि पहले अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के सभी 18+लोगो का लग जाये फिरबीपीएल परिवार का 18+सहित पूरे परिवार को लगेगा।
फिर ए पी ल को 18+पूरे परिवार सहित लगना है।
जो कि नीतिगत और न्याय संगत है।
आज केंद्र सरकार 18+से टिका लगाने की घोषणा कर दिये हैं। लेकिन पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन को उपलब्धता नहीं है। इसे सभी जान रहे है और इसके कौंन जिम्मेदार है। इसे भी जानना चाहिए।एक ही वेक्सीन का तीन स्तर पर मूल्य निर्धारित किया जाता है। तब वन नेशन वन कार्ड की बात करने वाले चुप हो जाते हैं।
टीकाकरण के लिये बनायीं गयी राज्य सरकार की नीति सही है। जो गरीब मध्यम वर्ग के विरोधी होंगे वही विरोध कर रहे है।

Nbcindia24

You may have missed