पिपरछेड़ी देमार के फ्यूल्स पेट्रोल पंप में तोड़ फोड़ कर 30 हजार चोरी कर भागने वाले दो अन्य फरार आरोपी भी हुए गिरफ्तार

तीन आरोपियों की पूर्व में ही तत्काल की जा चुकी थी गिरफ्तारी,जिसमें फरार चल रहे रवि नायक उर्फ भूरी को किया गया गिरफ्तार,साथ में एक विधि से संघर्षरत बालक भी रहा शामिल

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ जिले में शनिवार की रात्रि में श्री फ्यूल्स पिपरछेड़ी देमार पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ कर गल्ला में रखे 30000/- रुपए को चोरी कर भागने वाले तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।जिसमें दो आरोपी फरार थे जिसकी अर्जुनी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी।

 

 

तभी मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर आया हुआ है जिसकी सूचना पर तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर थाना अर्जुनी में धारा 457,380,34,201भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

 

*गिरफ्तार आरोपीगण :-

 

*01* रवि नायक उर्फ भूरी पिता सुदेश कुमार नायक उम्र 22 वर्ष निवासी पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी,थाना धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,उनि.एल.एस.मंडलेश्वर, आर.अंकुश नंदा, खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed