मुजगहन एवं खपरी के बीच मंगलवार को राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार

मुजगहन एवं खपरी के बीच मंगलवार को राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के अर्जुनी पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.बता दें मंगलवार की रात्रि को मुजगहन एवं खपरी के बीच राहगीरों से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूटपाट की गई थी.जिसकी मोहित कुमार साहू द्वारा अर्जुन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

 

 

थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया एवं संदेही रोशन चावला उम्र 20 जो धमतरी रिसाई पारा का रहने वाला है को लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया.आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकारते दो संघर्षरत बालकों का साथी होना भी बताया गया.

 

 

आरोपी के कब्जे से लूटे गए एक नग मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का एक मोटरसाइकल भी जब्त कर लिया गया है.आरोपी रोशन चावला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और संघर्षरत बालक को बाल कल्याण समिति में पेश किया जा रहा है।

Nbcindia24

You may have missed