मुजगहन एवं खपरी के बीच मंगलवार को राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के अर्जुनी पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.बता दें मंगलवार की रात्रि को मुजगहन एवं खपरी के बीच राहगीरों से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूटपाट की गई थी.जिसकी मोहित कुमार साहू द्वारा अर्जुन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया एवं संदेही रोशन चावला उम्र 20 जो धमतरी रिसाई पारा का रहने वाला है को लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया.आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकारते दो संघर्षरत बालकों का साथी होना भी बताया गया.
आरोपी के कब्जे से लूटे गए एक नग मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का एक मोटरसाइकल भी जब्त कर लिया गया है.आरोपी रोशन चावला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और संघर्षरत बालक को बाल कल्याण समिति में पेश किया जा रहा है।
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख