ब्रेकिंग न्यूज धमतरी : धान कटाई करने गई ग्रामीण महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले में लगतार दो दिनों से तेज बारिश और तूफान भी कहर मचा रहा है इस कहर के चलते धमतरी जिले के दोपहर 2:30 बजे अचानक नगरी क्षेत्र में तेज तूफान गरज के साथ बारिश चालू हो गई थी।
बता दें राधा बाई मरकाम पति सत्तू मरकाम उम्र 35 वर्ष खेत मे धान कटाई करने गई हुई थी मृतिका राधिका मरकाम ग्राम मासुलखोई के रहने वाली थी।
इस आचानक तेज बारिश के साथ बिजली गरज चालू हो गई और राधा बाई मरकाम के ऊपर गाज गिरने से मृत्यु हो गई है।
Nbcindia24
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।