मगरलोड पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के पॉच आरोपियों को 48 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार,आरोपियों से चोरी गई मोटर सायकल और अन्य सामान किया गया बरामद

मगरलोड पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के पॉच आरोपियों को 48 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार,आरोपियों से चोरी गई मोटर सायकल और अन्य सामान किया गया बरामद

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ जिले में 1 मई को प्रार्थी राधेश्याम ध्रुव अपने मोटर सायकल डीलक्स क्रमांक सीजी 05 एजे 9415 से जनपद पंचायत मगरलोड आया था, रात्रि करीबन 09:00 बजे अपने घर ग्राम पालवाड़ी जाने के लिये निकला था कि रास्ते में अचानक चक्कर आने से रोड किनारे अपने मोटर सायकल खड़ा कर सो गया सुबह 05:00 बजे उठकर देखा तो उसका मोटर सायकल,पंचायत का दस्तावेज एंव पेंट के जेब में रखा मोबाईल जुमला कीमती 27000/- रूपये नही था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 10.05.24 को अपराध क्रमांक 158/24 धारा 379 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

 

विवेचना के दौरान मोटर सायकल एवं आरोपी के पतासाजी के लिए मुखबिर एवं सूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य, एवं आस पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर संदेहियों तक पुलिस टीम पहुंचकर,संदेही देवीचंद जैन, घनश्याम ध्रुव, चुम्मन साहू,सादिक अली, एंव दिनेश ध्रुव से कड़ाई से पूछताछ किया।

 

 

जिसमें उन्होंने अपने मेमोरेण्डम कथन पर उक्त आरोपीगण द्वारा मोटर सायकल मोबाईल, एंव पंचायत दस्तावेजो को चोरी कर छिपाकर रखना बताने से आरोपी देवीचंद जैन से मोटर सायकल,आरोपी घनश्याम ध्रुव से पंचायत दस्तावेज,आरोपी चुम्मन से मोटर सायकल का नंबर प्लेट, एंव आरोपी सादिक अली से मोटर सायकल का डिक्की व बिना लिखा नंबर प्लेट बरामद कर जब्त किया गया एवं पॉचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्‌तार कर थाना मगरलोड में आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

 

नाम आरोपीगण :-

 

(01) देवीचंद जैन संतोष पिता स्व. निर्मलचंद जैन उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं. 14 मगरलोड

 

(02) घनश्याम ध्रुव पिता टीकाराम ध्रुव उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं. 13 गांधी चौक मगरलोड 

 

(03) चुम्मन साहू पिता स्व. दूजराम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04 मगरलोड

 

(04.) सादिक अली पिता सहादत अली उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नं. 10 मगरलोड 

 

05. दिनेश ध्रुव पिता तेजराम ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन बनियातोरा थाना मगरलोड,जिला धमतरी,(छ.ग.) 

 

 

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत,सउनि.धनीराम नेताम,प्रआर.दीपक गौतम, दीनू मारकण्डे एवं आरक्षक विमल पटेल,गजानंद साहू, गोविंद घृतलहरे,राजेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed