श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार ड्राइवर की हुई मौत,बाकी घायलों का इलाज जारी
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ भिलाई नेहरू नगर axix Bank के मैनेजर है जो की अपनी फैमिली और स्टाफ के साथ दुर्ग से ओडिशा की ओर जा रहे थे , श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई जिसमे कार चालक के साथ उनकी बीवी और उनकी छोटी बच्ची घायल हो गई और उनके 3 स्टाफ भी घायल हो गए ।
मौके पर धमतरी के युवक आयुष प्रधान ,विवेक पटेल, विनय निर्मलकर ,चेतन देवांगन, विकास दुबे, अमन वर्मा, यश सिंह , आकाश , रोहित चाय पीने के लिए पुरूर की ओर जा रहे थे उन्होने देखा की बायपास मोड़ के पास लेडीज और बच्चो की चिल्लाने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो कार पलट गई थी और एक बच्चे समित 6 लोग उसमे दब गए थे।
उनको तुरंत गाड़ी को सीधा कर निकला गया और रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान और पुरुर टी आई और हाईवे पेट्रोलिंग पुरूर से संपर्क कर उनको तुरंत बठेना हॉस्पिटल लाया गया जिसमे हॉस्पिटल लाते ही मौके पर कार ड्राइवर की मृत्यु हो गई और बाकी मरीजो का इलाज जारी है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा