श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार ड्राइवर की हुई मौत,बाकी घायलों का इलाज जारी
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ भिलाई नेहरू नगर axix Bank के मैनेजर है जो की अपनी फैमिली और स्टाफ के साथ दुर्ग से ओडिशा की ओर जा रहे थे , श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई जिसमे कार चालक के साथ उनकी बीवी और उनकी छोटी बच्ची घायल हो गई और उनके 3 स्टाफ भी घायल हो गए ।
मौके पर धमतरी के युवक आयुष प्रधान ,विवेक पटेल, विनय निर्मलकर ,चेतन देवांगन, विकास दुबे, अमन वर्मा, यश सिंह , आकाश , रोहित चाय पीने के लिए पुरूर की ओर जा रहे थे उन्होने देखा की बायपास मोड़ के पास लेडीज और बच्चो की चिल्लाने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो कार पलट गई थी और एक बच्चे समित 6 लोग उसमे दब गए थे।
उनको तुरंत गाड़ी को सीधा कर निकला गया और रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान और पुरुर टी आई और हाईवे पेट्रोलिंग पुरूर से संपर्क कर उनको तुरंत बठेना हॉस्पिटल लाया गया जिसमे हॉस्पिटल लाते ही मौके पर कार ड्राइवर की मृत्यु हो गई और बाकी मरीजो का इलाज जारी है।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग